भारती तामांग ने दायर किया हलफनामा
कोलकाता. अखिल भारतीय गोरखा लीग के पूर्व अध्यक्ष मदन तामांग हत्याकांड मामले में उनकी पत्नी भारती तामांग ने हाइकोर्ट में हलफनामा जमा किया है और इस मामले में गोरखा जनमुक्ति मोरचा के नेता विमल गुरुंग सहित 23 आरोपियों द्वारा अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनकी बातों पर भी ध्यान देने का आवेदन किया […]
कोलकाता. अखिल भारतीय गोरखा लीग के पूर्व अध्यक्ष मदन तामांग हत्याकांड मामले में उनकी पत्नी भारती तामांग ने हाइकोर्ट में हलफनामा जमा किया है और इस मामले में गोरखा जनमुक्ति मोरचा के नेता विमल गुरुंग सहित 23 आरोपियों द्वारा अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनकी बातों पर भी ध्यान देने का आवेदन किया है. गौरतलब है कि मामले की पिछली सुनवाई के दौरान भारती तामांग के वकील अमितेष बनर्जी ने कहा कि उनके मुवक्किल को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसके साथ ही मामले में गवाही देनेवालों को भी धमकाया जा रहा है. डिवीजन बेंच ने उनसे इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने को कहा था. गुरुवार को भारती तामांग के पुत्र संजोग तामांग ने हाइकोर्ट में हलफनामा जमा किया और उनके परिवारवालों को कब और किस तरह से किसने धमकी दी है, इस संबंध में पूरी रिपोर्ट जमा की. मामले की सुनवाई 31 जुलाई को होगी. गौरतलब है कि जब तक अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती है, तब तक मामले के मुख्य आरोपी विमल गुरुंग सहित 23 आरोपियों की गिरफ्तारी पर हाइकोर्ट ने रोक लगा रखी है.