श्री शिक्षायत कॉलेज में हीरक जयंती समारोह आयोजित
कोलकाता. श्री शिक्षायतन कॉलेज अपनी स्थापना के हीरक जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया. समारोह का उदघाटन करते हुए कॉलेज गवर्नर बॉडी के प्रेसिडेंट जीके खेतान ने कहा कि कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय सीताराम सेकसरिया, स्वर्गीय भागीरथ कानोडि़या एवं भंवरमल सिंघी ने स्त्री शिक्षा के योगदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. मुझे खुशी है कि […]
कोलकाता. श्री शिक्षायतन कॉलेज अपनी स्थापना के हीरक जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया. समारोह का उदघाटन करते हुए कॉलेज गवर्नर बॉडी के प्रेसिडेंट जीके खेतान ने कहा कि कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय सीताराम सेकसरिया, स्वर्गीय भागीरथ कानोडि़या एवं भंवरमल सिंघी ने स्त्री शिक्षा के योगदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. मुझे खुशी है कि हम अपने संस्थापकों के उद्देश्यों को पूरी सजगता से पूरा करने में लगे हैं. कॉलेज की प्राचार्या डॉ अदिति दे ने कहा कि कॉलेज स्त्रियों के चतुर्दीक विकास को लक्ष्य कर स्त्री सशक्तिकरण की दिशा में कॉलेज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. मौके पर कॉलेज के सचिव आरके मिश्र एवं संयुक्त सचिव पीके शर्मा भी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ निवेदिता राय बर्मन ने किया एवं डॉ इंद्राणी साहा ने धन्यवाद दिया.