महिला तस्करी पर नियंत्रण के लिए होगी उच्च स्तरीय बैठक

-12 जुलाई को केंद्र सरकार, बांग्लादेश सरकार व राज्य के बीच होगी बैठककोलकाता. बांग्लादेश से आनेवाली महिलाओं की तस्करी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पेश की गयी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो वर्ष में दो हजार से अधिक युवती व महिलाओं की तस्करी हुई है और इन महिलाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 9:08 PM

-12 जुलाई को केंद्र सरकार, बांग्लादेश सरकार व राज्य के बीच होगी बैठककोलकाता. बांग्लादेश से आनेवाली महिलाओं की तस्करी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पेश की गयी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो वर्ष में दो हजार से अधिक युवती व महिलाओं की तस्करी हुई है और इन महिलाओं को बांग्लादेश से भारत लाया गया है. महिला तस्करी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने बांग्लादेश सरकार व पश्चिम बंगाल के साथ मिल कर समाधान सूत्र निकालने का फैसला किया है. आगामी 12 जुलाई को इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय, बांग्लादेश गृह मंत्रालय व राज्य सरकार के गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में बांग्लादेशी सीमा पर अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने की घटना पर रोक लगाने पर जोर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version