आमडांगा में झ्ड़प, 11 घायल
कोलकाता. आमडांगा इलाके में भांगा ग्राम में गुरुवार शाम अपराधियों ने हमला कर तोड़फोड़ की. उन्होंने वेदाई ग्राम पंचायत प्रधान अनसार अली को लक्ष्य कर बमबाजी की. उन्होंने हमला कर 15 घर और तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में तीन महिलाएं समेत 11 लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भरती कराया […]
कोलकाता. आमडांगा इलाके में भांगा ग्राम में गुरुवार शाम अपराधियों ने हमला कर तोड़फोड़ की. उन्होंने वेदाई ग्राम पंचायत प्रधान अनसार अली को लक्ष्य कर बमबाजी की. उन्होंने हमला कर 15 घर और तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में तीन महिलाएं समेत 11 लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. पंचायत प्रधान अनसार अली ने घटना की शिकायत आमडांगा थाने में दर्ज करायी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दूसरी ओर बनगांव के बागदा थाना में बीएसएफ के विरुद्ध एक महिला को मारने-पीटने का आरोप दर्ज कराया गया है. उक्त महिला को बनगांव अस्पताल में भरती किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.