राजेंद्र मल्लिक का निधन
कोलकाता. इलाहाबाद बैंक से सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर राजेंद्र मल्लिक (79) का गुरुवार को महेंद्रू स्थित बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया.राजेंद्र नगर स्थित आवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गयी थी.उनके पुत्र सतीश मल्लिक ने उन्हें मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में उनके भाई डा वीरेंद्र मल्लिक,डा नागेंद्र मल्लिक,अमरेंद्र कुमार मल्लिक,डा अशोक मल्लिक,डा धमेंद्र […]
कोलकाता. इलाहाबाद बैंक से सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर राजेंद्र मल्लिक (79) का गुरुवार को महेंद्रू स्थित बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया.राजेंद्र नगर स्थित आवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गयी थी.उनके पुत्र सतीश मल्लिक ने उन्हें मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में उनके भाई डा वीरेंद्र मल्लिक,डा नागेंद्र मल्लिक,अमरेंद्र कुमार मल्लिक,डा अशोक मल्लिक,डा धमेंद्र कुमार मल्लिक, डा संजीव कुमार मल्लिक सहित परिवार के कई सदस्यों के अलावा कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि बुधवार को उनका घर में निधन हो गया था.वे मधुबनी जिला के परसौनी ग्राम के रहनेवाले थे.परिवार में पत्नी सुनीता मल्लिक, बेटी डेजी,बेबी सहित भरा पूरा परिवार है. वह नदिया के कल्याणी सहित कई शहरों में लंबे समय तक कार्यरत रहे थे.