वामो की धिक्कार रैली आज

कोलकाता. सात्तोर में अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी एक महिला, उसके पति और सास को गैर जमानती धारा के तहत मामले में गिरफ्तार किये जाने के खिलाफ शुक्रवार को राज्यभर में वाममोरचा की ओर से धिक्कार रैली निकाली जायेगी. इस बात की जानकारी राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने दी. उन्होंने आरोप लगाया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 10:08 PM

कोलकाता. सात्तोर में अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी एक महिला, उसके पति और सास को गैर जमानती धारा के तहत मामले में गिरफ्तार किये जाने के खिलाफ शुक्रवार को राज्यभर में वाममोरचा की ओर से धिक्कार रैली निकाली जायेगी. इस बात की जानकारी राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने दी. उन्होंने आरोप लगाया है कि पूरे राज्य में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज किये जा रहे हैं. रमजान का महीना चल रहा है. गिरफ्तार हुई महिला की तीन वर्षीय संतान भी है. ऐसे में वह भी मां के साथ बंदी है. यह अमानवीय घटना है. जिले-जिले में वामपंथियों की ओर से विरोध रैली निकाली जायेगी.