भाजपा व माकपा समर्थक तृणमूल में शामिल
हावड़ा : नाजीरगंज में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों भाजपा व माकपा समर्थक तृणमूल में शामिल हो गये. माकपा नेता कलीम व मदन व भाजपा नेता कमल दास के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों को पार्टी में शामिल किया गया. इस मौके पर कृषि विपणन मंत्री अरूप राय, सांसद प्रसून बनर्जी, […]
हावड़ा : नाजीरगंज में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों भाजपा व माकपा समर्थक तृणमूल में शामिल हो गये. माकपा नेता कलीम व मदन व भाजपा नेता कमल दास के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों को पार्टी में शामिल किया गया. इस मौके पर कृषि विपणन मंत्री अरूप राय, सांसद प्रसून बनर्जी, एचआइटी के चेयरमैन शीतल सरदार, उत्तर हावड़ा के विधायक सुलतान सिंह,मेयर परिषद सदस्य (बस्ती उन्नयन) नसरीन खातून व अन्य मौजूद रहे. इस मौके प तृणमूल नेता मसूद आलम की ओर से एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.