बुवानीवाला परिवार में शोक

कोलकाता : साधुराम बुवानीवाला का स्वर्गवास गुरुवार, नौ जुलाई 2015 को हो गया. बैठक हमारे निवास स्थान पर त्रिवेणी मेंसन, 249एच, जीटी रोड उत्तर, चौथा तल्ला, लिलुआ, हावड़ा में रविवार, 12 जुलाई 2015 को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. वह अपने पीछे सज्जन, राजेंद्र, सुभाष, अनिल, सुनील (पुत्र), अमित, हर्ष, राहुल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 10:08 PM

कोलकाता : साधुराम बुवानीवाला का स्वर्गवास गुरुवार, नौ जुलाई 2015 को हो गया. बैठक हमारे निवास स्थान पर त्रिवेणी मेंसन, 249एच, जीटी रोड उत्तर, चौथा तल्ला, लिलुआ, हावड़ा में रविवार, 12 जुलाई 2015 को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. वह अपने पीछे सज्जन, राजेंद्र, सुभाष, अनिल, सुनील (पुत्र), अमित, हर्ष, राहुल, रोहन, श्रेयांस (पौत्र) सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं.