बार्बी क्यू नेशन रेस्तरां अब पार्क स्ट्रीट में
(फोटो स्कैनर में है)कोलकाता. लजीज स्वाद के कारण ग्राहकों के दिलों में वर्षों से अपना अलग स्थान बनानेवाली बार्बी क्यू नेशन रेस्तरां का आनंद अब पार्क स्ट्रीट में उपलब्ध होगा. 24 नंबर पार्क स्ट्रीट में गुरुवार को इसकी नयी शाखा का उद्घाटन टॉलीवुड अभिनेत्री कोनिनिका बनर्जी के साथ सेवा सदन ट्रस्ट के छोटे-छोटे बच्चों ने […]
(फोटो स्कैनर में है)कोलकाता. लजीज स्वाद के कारण ग्राहकों के दिलों में वर्षों से अपना अलग स्थान बनानेवाली बार्बी क्यू नेशन रेस्तरां का आनंद अब पार्क स्ट्रीट में उपलब्ध होगा. 24 नंबर पार्क स्ट्रीट में गुरुवार को इसकी नयी शाखा का उद्घाटन टॉलीवुड अभिनेत्री कोनिनिका बनर्जी के साथ सेवा सदन ट्रस्ट के छोटे-छोटे बच्चों ने किया. मौके पर बार्बी क्यू के चीफ बिजनेस ऑफिसर उदय मेनन ने बताया कि इसके पहले सॉल्टलेक में हमारी एकमात्र शाखा थी. मध्य व दक्षिण कोलकाता के ग्राहकों को वहां आने के लिए काफी दूरी तय करनी होती थी. इसे देखते हुए पार्क स्ट्रीट में लोगों की पहुंच के बीच यहां इस रेस्तरां की शाखा खोलने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि अब तक देशभर में उनकी 50 शाखाएं हैं. जल्द दक्षिण कोलकाता में भी बार्बी क्यू की नयी शाखा खोली जायेगी, जिससे दक्षिण कोलकाता के ग्राहक भी अपने घर के पास इस रेस्तरां के लजीज व्यंजन का आनंद उठा सकेंगे.