हावड़ा-1 आरपीएफ नार्थ पोस्ट ने 4,49,815 जुर्माना वसूला (न्यूज इन नंबर)

कोलकाता. इन दिनों पूर्व रेलवे में यात्री सुरक्षा और यात्री सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है. पूर्व रेलवे के हावड़ा, सियालदह, बर्दमान और मालदा स्टेशनों के साथ छोटे स्टेशनों पर भी बड़ी बारिक निगरानी रखी जा रही है. यदि हावड़ा-1 मंडल की बात करें तो देश के व्यस्ततम स्टेशनों में से एक इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 8:04 PM

कोलकाता. इन दिनों पूर्व रेलवे में यात्री सुरक्षा और यात्री सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है. पूर्व रेलवे के हावड़ा, सियालदह, बर्दमान और मालदा स्टेशनों के साथ छोटे स्टेशनों पर भी बड़ी बारिक निगरानी रखी जा रही है. यदि हावड़ा-1 मंडल की बात करें तो देश के व्यस्ततम स्टेशनों में से एक इस स्टेशन पर यात्रियों को कड़ी निगरानी से गुजरना पड़ता है. यही कारण है कि इस स्टेशन के मात्र एक थाने आरपीएफ नार्थ पोस्ट से जनवरी-अप्रैल 2015 तक 478 मामलों में 783 लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे 4,49,815 रुपये जुर्माना वसूले गये.दर्ज मामलों की संख्या हिरासत में लिये गये जुर्माना वसूला गया वर्ष2014 – 2015 2014 – 2015 2014 – 2015 (रुपये) ———————————————————————– जनवरी90 – 110226 – 24187260 – 100615फरवरी 71 – 108182 – 22863675 – 94000मार्च89 – 124208 – 28782355 – 117500अप्रैल102 – 136209 – 37108500 – 137700 मई88 – -168 – -73740 – -जून117 – -272 – -115500 – -जुलाई92 – -175 – -63150 – -अगस्त123 – -257 – -111300 – -सितंबर110 – -228 – -88080 – -अक्तूबर124 – -273 – -114460 – -नवंबर113 – -268 – -126335 – -दिसंबर90 – -235 – -10730 – –

Next Article

Exit mobile version