मैनेजमेंट कॉलेज में चोरी
कोलकाता. विधाननगर उत्तर थाना के बीडी ब्लॉक के 91 नंबर स्थित एपेक्स मैनजमेंट कॉलेज का ताला तोड़ कर अपराधियों ने गुरुवार रात कंप्यूटर और अन्य उपकरण चुरा लिया. यह घटना एपेक्स मैनजमेंट कॉलेज में घटी. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात अपराधियों का एक दल ताला तोड़ कर उक्त संस्थान में घुस गया. अपराधी सात […]
कोलकाता. विधाननगर उत्तर थाना के बीडी ब्लॉक के 91 नंबर स्थित एपेक्स मैनजमेंट कॉलेज का ताला तोड़ कर अपराधियों ने गुरुवार रात कंप्यूटर और अन्य उपकरण चुरा लिया. यह घटना एपेक्स मैनजमेंट कॉलेज में घटी. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात अपराधियों का एक दल ताला तोड़ कर उक्त संस्थान में घुस गया. अपराधी सात सीपीओ और तीन मॉनिटर और अन्य उपकरण लूट कर फरार हो गये. सुबह दफ्तर के अंदर से कंप्यूटर गायब रहने पर प्रबंधन ने घटना की शिकायत विधाननगर उत्तर थाने में दर्ज करायी. उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही है.