ईद मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए शुभेंदु
हल्दिया. तमलुक के सांसद शुभेंदू अधिकारी हल्दिया के नजरूल मंच में तृणमूल अल्पसंख्यक सेल की ओर से आयोजित ईद मिलन उत्सव में शामिल हुए . मौके पर उन्होंने कहा कि तृणमूल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई कदम उठा रही है. साढ़े चार वर्षों में करीब 40 लाख अल्पसंख्यकों को […]
हल्दिया. तमलुक के सांसद शुभेंदू अधिकारी हल्दिया के नजरूल मंच में तृणमूल अल्पसंख्यक सेल की ओर से आयोजित ईद मिलन उत्सव में शामिल हुए . मौके पर उन्होंने कहा कि तृणमूल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई कदम उठा रही है. साढ़े चार वर्षों में करीब 40 लाख अल्पसंख्यकों को लाभ पहुंचाया गया है. पूर्व मेदिनीपुर जिले में ही एक लाख 30 हजार ऐसे लाभार्थी हैं. राज्य में 2500 मदरसे तैयार हुए हैं. इस मौके पर हल्दिया के पूर्व विधायक तुषार मंडल, तृणमूल नेता शेख अजीजुल, तुषार माइति, पार्षद हेलन करन सहित अन्य उपस्थित थे.