विधायक से मिले हेस्टिंग्स जुट मिल के मजदूर
हुगली. रिसड़ा हेस्टिंग्स जूट मिल के मजदूरों ने शुक्रवार को श्रीरामपुर के विधायक डॉ सुदीप्त राय से मुलाकात कर जल्द मिल को खुलवाने की अपील की. मजदूरों के साथ मिल की 10 यूनियनों के प्रतिनिधि थे. विधायक ने उन्हें भरोसा दिलाया की मंगलवार को वह राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक से बातचीत कर मिल […]
हुगली. रिसड़ा हेस्टिंग्स जूट मिल के मजदूरों ने शुक्रवार को श्रीरामपुर के विधायक डॉ सुदीप्त राय से मुलाकात कर जल्द मिल को खुलवाने की अपील की. मजदूरों के साथ मिल की 10 यूनियनों के प्रतिनिधि थे. विधायक ने उन्हें भरोसा दिलाया की मंगलवार को वह राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक से बातचीत कर मिल खुलवाने के लिए अपनी और से पहल करेंगे. ज्ञात हो की मिल के पूर्व सीइओ शंभुनाथ नाथ पाल पर जानलेवा हमला और मिल में तोड़फोड़ करने के आरोपी 12 मजदूरों को प्रबंधन गेट बाहर कर दिया है. उन्हें फिर से काम पर लेने की मांग को लेकर एक जून से श्रमिक हड़ताल पर हंै.