भारतीय उद्यमियों को कम ब्याज पर ऋण देगा दोहा बैंक

फोटो भी है.बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स की परिचर्चा में बोले दोहा बैंक के अध्यक्षकोलकाता में भी अपनी शाखा खोलेगा दोहा बैंककोलकाता. भारत के छोटे एवं मध्यम व्यवसायियों को उद्योग-धंधों के विस्तार के लिए खाड़ी देशों की ओर रुख करना चाहिए. इसके लिए दोहा बैंक भारतीय व्यवसायियों को काफी कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 9:05 PM

फोटो भी है.बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स की परिचर्चा में बोले दोहा बैंक के अध्यक्षकोलकाता में भी अपनी शाखा खोलेगा दोहा बैंककोलकाता. भारत के छोटे एवं मध्यम व्यवसायियों को उद्योग-धंधों के विस्तार के लिए खाड़ी देशों की ओर रुख करना चाहिए. इसके लिए दोहा बैंक भारतीय व्यवसायियों को काफी कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया करा सकता है. ये बातें बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में दोहा बैंक के सीइओ आर सीतारामन ने कहीं. उन्होंने कोलकाता के व्यवसायियों से खाड़ी सहयोग कार्यक्रम के तहत इस तरह की सुविधा प्रदान किये जाने की बात कही. वैश्विक स्तर पर अपने विस्तार की रणनीति के तहत बैंक यहां के उद्यमियों को खाड़ी क्षेत्र में व्यापार के लिए हर संभव सहायता देगा. उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योगपतियों के लिए ब्याज दर न्यूनतम छह फीसदी होगी. उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक से अनापत्ति मिलने पर कोलकाता में भी अपनी शाखा खोलने की संभावना व्यक्त की. इस अवसर पर बंगाल चेंबर के अध्यक्ष अंबरीश दासगुप्ता ने भी भारतीय उद्योग परिदृश्य में स्टार्ट अप द्वारा विकास की संभावना पर बल दिया. इस अवसर पर नन-रेसिडेंसियल ओवरसीज एशोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष नीलांशु दे, दोहा बैंक के भारतीय क्षेत्र के कंट्री हेड जी पटाभीरमण आदि उपस्थित थे.