तारकेश्वर स्टेशन से टिकट दलाल गिरफ्तार
कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल ने गुरुवार को तारकेश्वर रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति पास से आरपीएफ ने विभिन्न ट्रेनों के छह आरक्षित टिकट बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम तरुण कुमार प्रामाणिक (40) है. आरोपी हुगली जिले का रहनेवाला है. उसने बताया कि हर टिकट […]
कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल ने गुरुवार को तारकेश्वर रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति पास से आरपीएफ ने विभिन्न ट्रेनों के छह आरक्षित टिकट बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम तरुण कुमार प्रामाणिक (40) है. आरोपी हुगली जिले का रहनेवाला है. उसने बताया कि हर टिकट पर वह ग्राहकों से 50 से 100 रुपया ज्यादा वसूलता था.