उलमा बोर्ड की नयी कार्यकारिणी कमेटी का गठन
कोलकाता : ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव जनाब बुनई हंसनी व राष्ट्रीय प्रवक्ता जनाब बादशाह खान ने पश्चिम बंगाल के ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के वक्फ विभाग की नयी कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों की घोषणा की. बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव जनाब बुनई हंसनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम बंगाल राज्य का […]
कोलकाता : ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव जनाब बुनई हंसनी व राष्ट्रीय प्रवक्ता जनाब बादशाह खान ने पश्चिम बंगाल के ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के वक्फ विभाग की नयी कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों की घोषणा की.
बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव जनाब बुनई हंसनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम बंगाल राज्य का अध्यक्ष शेख गुलाम रब्बानी को बनाया गया है, जबकि उपाध्यक्ष के पदभार मुफ्ती लुत्फर रहमान को सौंपा गया है और हाजी मुख्तार अहमद को महासचिव बनाया गया है. इसके साथ-साथ सचिव के पद पर मोहम्मद शबीर, मौलवी मोहम्मद नूर आलम, मौलवी अशफाक आलम अंसारी को नियुक्त किया गया. सांगठनिक सचिव के रूप में मोहम्मद नसीब, तबरेज अहमद, इरफान आमीर नाजमी, नजीम शम्सी, शरीक हयात, मोहम्मद फैयाज, मोहम्मद शहाबुद्दीन, असगर हुसैन, इफ्तेखार अहमद, मोहम्मद मेराजुद्दीन, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद फिरोज खान को पद भार सौंपा गया है. मौलवी मोहम्मद इकबाल अहमद को प्रवक्ता बनाया गया है.
उलमा बोर्ड की यूथ विंग हुई भंग
ऑल इंडिया उलमा बोर्ड पश्चिम बंगाल की यूथ विंग भंग कर दी गयी है. फिलहाल पश्चिम बंगाल में यूथ की कोई कमेटी नहीं है और ना ही कोई सदस्य. अगस्त महीने में पश्चिम बंगाल यूथ विंग का नये सिरे से विस्तार बोर्ड करेगी. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी अपनायी जायेगी. यह जानकारी ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अललामा बुनई हंसनी की ओर से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है.