किन्नरों को सभी सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार तत्पर
कोलकाता : राज्य के किन्नरों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल तत्पर है. इस संबंध में शुक्रवार को राज्य की महिला व समाज कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल ट्रांसजेंडर डेवलपमेंट बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में मंत्री ने किन्नरों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान […]
कोलकाता : राज्य के किन्नरों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल तत्पर है. इस संबंध में शुक्रवार को राज्य की महिला व समाज कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल ट्रांसजेंडर डेवलपमेंट बोर्ड की बैठक हुई.
इस बैठक में मंत्री ने किन्नरों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का निर्देश दिया. इसके लिए आरजीकर अस्पताल में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में अलग से बेड आरक्षित किया गया है.
इसके साथ ही उनके लिए रोजगार व अन्य सुविधाएं प्रदान करने को लेकर भी चर्चा की गयी है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने मानवी बनर्जी के नेतृत्व में 13 सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया है, जो इनके विकास के लिए योजनाएं तैयार कर रही है.