10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात के पानी में बह गया छह महीने का शिशु

कोलकाता : बारिश के कारण महानगर के विभिन्न गलियों में हुए जल जमाव के कारण एक मां की गोद सुनी हो गयी. मां के पास से अचानक गिर कर पानी में बह जाने से छह महीने के एक बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चे का नाम भोला दास (छह माह) है. वह मुक्ताराम बाबू […]

कोलकाता : बारिश के कारण महानगर के विभिन्न गलियों में हुए जल जमाव के कारण एक मां की गोद सुनी हो गयी. मां के पास से अचानक गिर कर पानी में बह जाने से छह महीने के एक बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चे का नाम भोला दास (छह माह) है. वह मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट का रहने वाला है.
गुरुवार देर रात तीन बजे के करीब वह अपनी मां के पास से पानी में गिर कर बह गया था. शुक्रवार को रवींद्र सरणी में फुटपाथ के किनारे उसका शव पानी में अचेत हालत में पाया गया. कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. घटना के बारे में उसके पिता लाला दास ने बताया कि वह पेशे से एक दिन मजदूर है. रोजाना रात को वह मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट में सड़क किनारे सोते है.
गुरुवार रात को भी वह अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ फुटपाथ के किनारे एक रिक्शा में सो रहे थे. छह महीने का छोटा बच्च भोला दास देर रात तीन बजे के करीब भुख लगने के कारण उठ गया था. उसकी मां ने उसे दूध पिलाकर सुला दिया और कुछ ही देर में वह गहरी नींद में सो गयी. शुक्रवार सुबह उठी तो उसके पास उसका छोटा बच्च नहीं था. काफी तलाश करने पर उसे पता चला कि रवींद्र सरणी के एक इलाके से पानी में उसके बच्चे को अचेत हालत में पुलिस ने बरामद किया है.
अस्पताल ले जाने पर वहां उसकी मौत हो गयी. पिता लाला दास बताते है कि बच्चे की उम्र कम होने के कारण पानी में गिरने पर उसकी चीख किसी को सुनाई नहीं दी. मदद नहीं मिलने से उसकी मौत हो गयी. गिरीश पार्क थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें