आरजी कर अस्पताल में बनेगा विशेष ट्रांसजेंडर वार्ड
कोलकाता. ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज का एक अभिन्न अंग मानते हुए आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ने अपने यहां उनके लिए अलग वार्ड तैयार करने का फैसला किया है. कॉलेज के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में यह कदम उठाया जा रहा है. इसके तहत आरजी कर प्रबंधन ने ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के लिए […]
कोलकाता. ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज का एक अभिन्न अंग मानते हुए आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ने अपने यहां उनके लिए अलग वार्ड तैयार करने का फैसला किया है. कॉलेज के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में यह कदम उठाया जा रहा है. इसके तहत आरजी कर प्रबंधन ने ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के लिए अस्पताल में पृथक चार केबिन आरक्षित किया है. प्रिंसिपल डॉ एस बटाबयाल ने बताया कि विशेष ट्रांसजेंडर वार्ड के लिए एक मेडिकल टीम भी तैयार की गयी है, जिसमें एक परामर्शदाता, एक विशेषज्ञ मनोचिकित्सक, एक प्लास्टिक सर्जन एवं एक विशेष रुप से प्रशिक्षित नर्स को शामिल किया गया है. महिला व शिशु कल्याण राज्य मंत्री डॉ शशि पांजा ने इस परियोजना में विशेष रुचि दिखायी है और सभी प्रकार की सहायता प्रदान की है. डॉ पांजा आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की पूर्व छात्रा भी हैं. सूत्रों के अनुसार अस्पताल में सेक्स-संरेखण सर्जरी, बहु-विषयक अनुसंधान इकाई, राज्य विषाणु विज्ञान यूनिट, एक कर्णावत प्रत्यारोपण सुविधा केंद्र ,महिलाओं के लिए सात नये केबिन एवं एक नया रेडियोथिरेपी टेक्नोलॉजी यूनिट भी तैयार किया जायेगा.