इंडियन लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का रजत जयंती समारोह आयोजित
कोलकाता : इंडियन लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का रजत जयंती समारोह बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित किया गया. इसके साथ ही आइएलएस हॉस्पिटल्स के 15 वर्ष पूरे होने का भी जश्न मनाया गया. सॉल्ट लेक सिटी सेंटर में लेप्रोस्कोपी 360 नामक इस समारोह का आयोजन आइएलएस ने एएसआइ वेस्ट बंगाल स्टेट चेप्टर एवं एसोसिएशन ऑफ मिनिमल […]
कोलकाता : इंडियन लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का रजत जयंती समारोह बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित किया गया. इसके साथ ही आइएलएस हॉस्पिटल्स के 15 वर्ष पूरे होने का भी जश्न मनाया गया. सॉल्ट लेक सिटी सेंटर में लेप्रोस्कोपी 360 नामक इस समारोह का आयोजन आइएलएस ने एएसआइ वेस्ट बंगाल स्टेट चेप्टर एवं एसोसिएशन ऑफ मिनिमल एक्सेस सर्जंस ऑफ इंडिया के साथ संयुक्त रुप से किया था. समारोह के दौरान प्रोफेसर टीई उदावादिया एवं सर्जन प्रोफेसर सी पलानिवेलु को सम्मानित किया गया. डा. उदावादिया ने भारत में 25 वर्ष पहले लेप्रोस्कोपी पित्ताशय उच्छेदन सर्जरी किया था. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में मौजूद डा. ओम टांटिया, डा. तमोनस चौधरी, डा. अरुणा टांटिया, डा. एस हरि, डा. मोहित भंडारी, डा. एस पट्टनायक समेत देश व विदेश से आये विशेषज्ञ मौजूद थे. इस अवसर पर लेप्रोस्कोपी सर्जरी से जुड़े डॉक्टर, फिजिशयन इत्यादि के लिए ऑपरेशन से संबंधित समस्याओं के प्रबंधन पर विशेष जोर देने के लिए लाइव कांफ्रेंस व वर्कशॉप इत्यादि का आयोजन किया गया था. डा. ओम टांटिया व डा. अरुणा टांटिया के नेतृत्व में आइएलएस हॉस्पिटल सॉल्ट लेक और दमदम से आगे बढ़ कर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला तक जा पहुंचा है. पिछले 15 वषार्ें से आइएलएस के डॉक्टर व सर्जन पूर्वी भारत में इस नवीनतम तकनीक को लोकप्रिय बनाने के लिए लेप्रोस्कोपी का साथ काम कर रहे हैं.
