ममता की बैठक में मुकुल को न्यौता नहीं

कोलकाता. ममता द्वारा आहूत बैठक में तृणमूल सांसद मुकुल राय को नहीं बुलाया गया. शहीद दिवस कार्यक्रम के पहले यानी 20 जुलाई को नबान्न में तृणमूल सांसदों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक करेंगी. सांसदों को लोकसभा व राज्यसभा में उनकी भूमिका के संबंध में मुख्यमंत्री इस बैठक में निर्देश देने वाली है. किन मुद्दों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 7:05 PM

कोलकाता. ममता द्वारा आहूत बैठक में तृणमूल सांसद मुकुल राय को नहीं बुलाया गया. शहीद दिवस कार्यक्रम के पहले यानी 20 जुलाई को नबान्न में तृणमूल सांसदों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक करेंगी. सांसदों को लोकसभा व राज्यसभा में उनकी भूमिका के संबंध में मुख्यमंत्री इस बैठक में निर्देश देने वाली है. किन मुद्दों पर सांसदों को आवाज उठानी है और किन मुद्दों पर चुप रहना है इन सभी पर इस बैठक में चर्चा होगी लेकिन ऐसे महत्वपूर्ण बैठक में मुकुल राय को न्यौता ही नहीं दिया गया. ऐसा पहली बार होगा जब पार्टी के सांसदों की बैठक में मुकुल राय को नहीं बुलाया गया है. हालांकि यह सबकुछ अपेक्षित ही था. अरसे से श्री राय पार्टी के भीतर अलग-थलग पड़ गये हैं. नबान्न की बैठक में तृणमूल के मुकुल राय व कुणाल घोष को छोड़कर लोकसभा व राज्यसभा के सभी सांसदों को न्यौता दिया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद डेरेक ओ ब्रायन के मुताबिक नहीं बुलाने का फैसला पार्टी का है. लिहाजा उन्हें नहीं बुलाया गया. हालांकि तृणमूल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नबान्न में होने वाली इस बैठक में सांसद कोष के सही उपयोग के संबंध में भी चर्चा होगी. राजनीतिक विश्लेषक इस बात पर नजर रख रहे हैं कि ललित मोदी मामले व व्यापमं मामले में तृणमूल कांग्रेस कांग्रेस का साथ देती है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version