दक्षिण कोलकाता में अब भी जलजमाव
कोलकाता. दो दिनों तक लगातार बरसने के बाद बारिश रुक तो गयी है, पर जलजमाव की समस्या से अब भी महानगरवासियों को निजात नहीं मिल पायी है. उत्तर कोलकाता में तो बारिश का पानी सड़कों-गलियों से उतर चुका है, पर दक्षिण कोलकाता के विभिन्न स्थान के लोग अब भी मुसीबत में हैं. तपसिया, तिलजला, यादवपुर, […]
कोलकाता. दो दिनों तक लगातार बरसने के बाद बारिश रुक तो गयी है, पर जलजमाव की समस्या से अब भी महानगरवासियों को निजात नहीं मिल पायी है. उत्तर कोलकाता में तो बारिश का पानी सड़कों-गलियों से उतर चुका है, पर दक्षिण कोलकाता के विभिन्न स्थान के लोग अब भी मुसीबत में हैं. तपसिया, तिलजला, यादवपुर, कसबा व बेहला के कई इलाकों में अभी घुटने भर पानी जमा हुआ है. पानी निकालने की कोशिशें तो तेजी से चल रही हैं, पर कोई खास सफलता नहीं मिली है. सबसे खराब हालत तो बेहला की है, जहां अब भी कई इलाकों में पानी जमा हुआ है. स्वयं मेयर शोभन चटर्जी के वार्ड के कई इलाके जलमग्न हैं. विकसित निकासी व्यवस्था नहीं होने का खामियाजा लाखों लोग भुगत रहे हैं.