फिर महानगर स्थित बहुमंजिली इमारत में लगी आग
-दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टला-धुआं से वृद्धा हुई अस्वस्थ-मौके पर पहुंचे शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिमकोलकाता. एक बार फिर महानगर स्थित बहुमंजिली इमारत में आग लगने की घटना घटी. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना शनिवार की सुबह करीब 9.40 बजे चेतला थाना अंतर्गत अलीपुर रोड स्थित छह मंजिली इमारत में घटी. लोगों […]
-दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टला-धुआं से वृद्धा हुई अस्वस्थ-मौके पर पहुंचे शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिमकोलकाता. एक बार फिर महानगर स्थित बहुमंजिली इमारत में आग लगने की घटना घटी. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना शनिवार की सुबह करीब 9.40 बजे चेतला थाना अंतर्गत अलीपुर रोड स्थित छह मंजिली इमारत में घटी. लोगों ने इमारत के निचले तल पर स्थित एक गैर सरकारी संस्थान के कार्यालय से धुआं निकलते देख दमकल विभाग को सूचित किया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के करीब पांच इंजन घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) की एक टीम भी पहुंची. लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए खिड़की में लगे ग्रिल को काटना पड़ा. धुआं के कारण एक वृद्धा अस्वस्थ हो गयी. उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल भेजा गया. काफी मशक्कत के बाद अपराह्न करीब 12.35 बजे आग नियंत्रित हो पायी. दमकल विभाग के अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि आग एसी मशीन में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. इधर राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम (बॉबी) घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों से बात की. यहां जब आग लगी थी तब कार्यालय में कई लोग मौजूद थे. हालांकि दमकल विभाग के कर्मियों की तत्परता की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. ध्यान रहे कि कुछ दिनों पहले ही शो चलने के दौरान बसुश्री सिनेमा हॉल में आग लग गयी थी. उस घटना में भी आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था.