हावड़ा चेंबर के अधिकारियों ने ग्रामीण एसपी से मुलाकात की

जगत बल्लभपुर में 1500 बीघा औद्योगिक नगरी के निर्माण की दी जानकारीहावड़ा. शहर के स्वनामधन्य वाणिज्यिक संगठन, हावड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स एड इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधिमंडल ने हावड़ा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सुकेश कुमार जैन से उनके कार्यालय जाकर मुलाकाता की. चेंबर के अध्यक्ष शंकर कुमार सान्याल ने नये पुलिस अधीक्षक के रूप में गुलदस्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 8:05 PM

जगत बल्लभपुर में 1500 बीघा औद्योगिक नगरी के निर्माण की दी जानकारीहावड़ा. शहर के स्वनामधन्य वाणिज्यिक संगठन, हावड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स एड इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधिमंडल ने हावड़ा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सुकेश कुमार जैन से उनके कार्यालय जाकर मुलाकाता की. चेंबर के अध्यक्ष शंकर कुमार सान्याल ने नये पुलिस अधीक्षक के रूप में गुलदस्ता भेंट कर श्री जैन का स्वागत किया जबकि महासचिव वीरेंद्र चौधरी ने श्री जैन को चेंबर की गत्िविधियों से अवगत कराते हुए बताया कि जगत बल्लभपुर के गुंडागामी में चेंबर के 330 सदस्यों ने 1500 बीघा जमीन खरीद रखी है जिस पर मध्यम व छोटे उद्योग स्थापित किये जायेंगे. श्री चौधरी ने यह भी बताया कि चेंबर की इस परियोजना में केंद्र व राज्य सरकारों से भी आर्थिक सहायता मिल रही है. इसी बीच वहां पर चेंबर द्वारा प्रदत्त जमीन पर पावर हाउस स्थापित हो गया है. श्री जैन ने चेंबर को भरोसा दिलाया कि वे राज्य में औद्योगिक विकास के हितार्थ चेंबर की परियोजना में संपूर्ण प्रशासनिक सहयोग प्रदान करेंगे. इस अवसर पर उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गोयल, सचिव मोहनलाल अग्रवाल सहित सूरत सिंह चौधरी, संरेश शर्मा, संतोष मुकिम पूयूष खान, विश्वनाथ खरकिया, शरद मुकिम, सप्तऋषि सान्याल व जगदीश जी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version