मंदिर से लाखों की चोरी
कल्याणी. शनिवार की सुबह शांतिपुर के वीर आशानंद ढेकी द्वारा निर्मित राधा बल्लभ जी मंदिर से चालीस भरी सोने व चांदी के जेवर, कीमती बर्तन व दानपेटी के रुपये चोरों ने उड़ा लिये. चोरी गये गहनों की कीमत लाखों में बतायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में अब तक किसी […]
कल्याणी. शनिवार की सुबह शांतिपुर के वीर आशानंद ढेकी द्वारा निर्मित राधा बल्लभ जी मंदिर से चालीस भरी सोने व चांदी के जेवर, कीमती बर्तन व दानपेटी के रुपये चोरों ने उड़ा लिये. चोरी गये गहनों की कीमत लाखों में बतायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.