शिखा हत्याकांड : बंद फ्लैट में चोरी, गहने व नकदी गायब
हावड़ा : गोलाबाड़ी थाना के किंग्स रोड इलाके में स्थित फ्लैट जहां, विगत छह अप्रैल को शिखा झा की लाश मिली थी, में चोरी होने का मामला सामने आया है. इस बाबत स्थानीय थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिखा के पिता शिवशंकर झा ने बताया कि चार तारीख को फोन पर […]
हावड़ा : गोलाबाड़ी थाना के किंग्स रोड इलाके में स्थित फ्लैट जहां, विगत छह अप्रैल को शिखा झा की लाश मिली थी, में चोरी होने का मामला सामने आया है. इस बाबत स्थानीय थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिखा के पिता शिवशंकर झा ने बताया कि चार तारीख को फोन पर बंद पड़े उक्त फ्लैट में चोरी की जानकारी उन्हें मकान मालिक ने दी. श्री झा ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर देखा कि लॉकर टूटा हुआ था. सारे कपड़े व अन्य सामान बिस्तर व फर्श पर इधर-उधर बिखरे पड़े थे, मानो कोई कुछ सामान ढूंढ़ रहा हो. उन्होंने सबूतों से छेड़छाड़ करने का संदेह जताया है. पीडि़त पिता ने बताया कि फ्लैट में उनकी बेटी का शव मिलने के बाद से कमरा बंद था. ताले की चाबी पुलिस के पास थी. इस बीच छह मई को कमरे में रखे उनके बेटे के कुछ जरूरी कागजात निकालने के लिए वह,उनका बेटा सौरभ झा पुलिस की मौजूदगी में अंदर गये थे. हालांकि, उस दौरान कमरे में सब कुछ यथास्थिति थी. माना जा रहा है कि फ्लैट में चोरी की घटना छह तारीख के बाद हुई है. उल्लेखनीय है कि किंग्स रोड स्थित बंद फ्लैट में शिवशंकर झा की बेटी शिखा झा का शव पाया गया था. आरोप है कि शिखा झा के पति लाल झा ने शिखा की हत्या की है. घटना के बाद से लाल झा का कोई पता नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.