शासक दल पर शिक्षण संस्थानों में दखलदांजी का आरोप
हल्दिया. विद्यालयों के पठन-पाठन, मिड डे मिल समेत कई अन्य मसलों को लेकर बैठक के लिए पूर्व मेदिनीपुर के तृणमूल कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष की ओर से दी गई चिट्ठी को लेकर यह मामला तूल पकड़ने लगा है. जानकारी के मुताबिक पटाशपुर के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष तापस मांझी ने अपने लेटर पैड पर इलाके के […]
हल्दिया. विद्यालयों के पठन-पाठन, मिड डे मिल समेत कई अन्य मसलों को लेकर बैठक के लिए पूर्व मेदिनीपुर के तृणमूल कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष की ओर से दी गई चिट्ठी को लेकर यह मामला तूल पकड़ने लगा है. जानकारी के मुताबिक पटाशपुर के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष तापस मांझी ने अपने लेटर पैड पर इलाके के सभी स्कूलों के शिक्षकों को बैठक की आशय का पत्र भेजा था. जिसके बाद शिक्षकों की ओर से शनिवार को एक बैठक कर कड़ी आपत्ति प्रकट की गयी. पूर्व मंत्री तथा माकपा नेता चक्रधर मेहकाप ने शासक दल पर शिक्षा के क्षेत्र मंे अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर तापस मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह दल के शिक्षक संगठन को विद्यालयों की व्यवस्था के संबंध में जागरूक करने के लिए दिया गया पत्र था. उनके बचाव में तृणमूल सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन के स्थानीय ब्लॉक सभापति पार्थराज मित्र ने बताया कि यह पत्र सांगठनिक बैठक के लिए दिया गया था. जिसकी मुख्य वजह स्कूलों के शिक्षा के स्तर को और भी उन्नत करना था. इस पत्र को लेकर जिस तरह से भ्रम पैदा किया जा रहा है वह गलत है.