पार्क स्ट्रीट दोहरे हत्याकांड की वजह हो सकती है संपत्ति
-आरोपी की साली का पति लापता है कोलकाता. पार्क स्ट्रीट के रफी अहमद किदवई रोड स्थित एक होटल में महिला व बच्ची की हत्या के मामले की जांच में पुलिस ने हत्या की वजह संपत्ति होने की संभावना जतायी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले के आरोपी अजय पंडित उर्फ मोहन पांडेय (24) और […]
-आरोपी की साली का पति लापता है कोलकाता. पार्क स्ट्रीट के रफी अहमद किदवई रोड स्थित एक होटल में महिला व बच्ची की हत्या के मामले की जांच में पुलिस ने हत्या की वजह संपत्ति होने की संभावना जतायी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले के आरोपी अजय पंडित उर्फ मोहन पांडेय (24) और उसकी साली प्रतिमा पंडित के बीच अवैध प्रेम संबंध की बात सामने आयी थी. ऐसे में पहले तो संदेह जताया जा रहा था कि अवैध प्रेम संबंध होने की वजह से आरोपी ने साली की बेटी और अपनी पत्नी काजल पंडित को रास्ते से हटाने की साजिश रची होगी, लेकिन जांच में कुछ तथ्य पुलिस को और हाथ लगे हैं. मसलन काजल पंडित और उसकी बहन के नाम उसके पिता ने कुछ संपत्ति करायी थी. रही अजय पंडित की बात तो उसके कई आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है. ऐसे में संपत्ति हत्या की मूल वजह भी हो सकती है, पुलिस अधिकारी इस बात को खारिज नहीं करना चाहते हैं. इधर आरोपी की साली का पति भी लापता बताया गया है. पुलिस ने उसके परिजनों से भी संपर्क साधा है. अचानक प्रतिमा के पति के लापता होने का रहस्य और हत्या के मामले के बीच कोई संबंध होने की बात को भी पुलिस तलाश रही है.