उचित समय पर मिलता है कर्म का फल

कोलकाता. मां सर्व मंगला मंदिर काशीपुर के प्रांगण में आचार्य दिवाकर मिश्र द्वारा आयोजित देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अष्टम दिन कर्म फल के संबंध में चर्चा करते हुए कथा व्यास पं. सुधाकर मिश्र ने कहा कि कर्म किया हुआ अकसर अवसर मिलने पर सो जाता है. उचित समय आने के बाद ही कर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 10:05 PM

कोलकाता. मां सर्व मंगला मंदिर काशीपुर के प्रांगण में आचार्य दिवाकर मिश्र द्वारा आयोजित देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अष्टम दिन कर्म फल के संबंध में चर्चा करते हुए कथा व्यास पं. सुधाकर मिश्र ने कहा कि कर्म किया हुआ अकसर अवसर मिलने पर सो जाता है. उचित समय आने के बाद ही कर्ता को अच्छा या बुरा फल भोगना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इसलिए देवताओं का पूजन, तीर्थ के समय स्नान, तप करने, भक्ति करने या आत्म ज्ञान से सारे पाप नष्ट हो जाते है. अंत:करण को मुक्त करने के लिए निष्काम कर्म करने चाहिए जिससे मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस मौके रामनारायण मिश्र, रतनलाल गुप्ता, अशोक जायसवाल, देव मणि पांडेय, गुड्डू साव, दिनेश दुबे, धीरज मिश्र, योगेश मिश्र, विनोद गुप्ता, राधेश्याम पांडेय, गुलाब केशरवानी उपस्थित थे. वहीं, कार्यक्रम में सरस्वती मिश्रा, कमल दुबे, कंचन मिश्र, सुषमा मिश्र, सौम्या मिश्र, सुप्रिया मिश्र, साधना दुबे और प्रिया दुबे कार्यक्रम में सक्रिय रही.

Next Article

Exit mobile version