बंगाल में खुलेंगे 25 डिजिटल मार्केटिंग केंद्र

कोलकाता: सिंगापुर की कंपनी क्रिएटिव न्यूरॉन्स ने पश्चिम बंगाल के 25 केंद्रों में डिजिटल मार्केटिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की है. कंपनी के सीएमडी चंद्र कपूर ने शनिवार यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बेरोजगार स्नातकों को सशक्त बनाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग अच्छा अवसर है. उन्होंने कहा कि कंपनी पश्चिम बंगाल के लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2013 7:21 AM

कोलकाता: सिंगापुर की कंपनी क्रिएटिव न्यूरॉन्स ने पश्चिम बंगाल के 25 केंद्रों में डिजिटल मार्केटिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की है. कंपनी के सीएमडी चंद्र कपूर ने शनिवार यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बेरोजगार स्नातकों को सशक्त बनाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग अच्छा अवसर है.

उन्होंने कहा कि कंपनी पश्चिम बंगाल के लगभग 25 शहरों और बस्तियों में एक माह में कम से कम एक केंद्र की स्थापना करेगी. अन्य डिजिटल विपणन कॉलेज केंद्र बैरकपुर, बारासात, दुर्गापुर, बर्दवान, बांकुड़ा, आसनसोल, पुरुलिया, खड़गपुर, मालदा, नैहाटी, जलपाईगुड़ी, बरहरमपुर, दाजिर्लिंग, सिलीगुड़ी में खोल जायेंगे. उन्होंने बताया कि डिजिटल बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसमें करीब 60,000 पद की मांग है.

डिजिटल मार्के टिंग का कोर्स एक महीने से लेकर तीन साल तक का डिग्री कोर्स है. साथ ही एजुकेशन लोन की भी सुविधा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य छात्रों को केवल पढ़ाना नहीं, बल्कि उन्हें स्मार्ट प्रोफेशनल बनाना है. ये कॉलेज परामर्श, शिक्षा, स्वास्थ्य, निर्माण, सरकार, रक्षा और आइटी से लेकर व्यापार के सभी क्षत्रों के लिए है.

Next Article

Exit mobile version