कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘नवान्न भवन’ से शनिवार को अपना काम शुरू किया. हावड़ा के मंदिरतल्ला स्थित एचआरबीसी की 15 मंजिली इमारत में नया सचिवालय बनाया गया है. इसे ‘नवान्न भवन’ नाम दिया गया है.
शनिवार को दोपहर 12.45 बजे के करीब मुख्यमंत्री नवान्न भवन पहुंचीं और भवन में प्रवेश करने से पहले उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां पहले दिन मुख्यमंत्री शाम 5.15 बजे तक थीं. वहां से महानगर में विभिन्न पूजा मंडपों का उदघाटन करने के लिए रवाना हो गयीं. नये सचिवालय को मुख्यमंत्री के पसंदीदा रंग नीले और सफेद से रंगा गया है. नवान्न भवन के उदघाटन के मौके पर मुख्य सचिव संजय मित्र, गृह सचिव बासुदेव बनर्जी के साथ राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, दमकल मंत्री जावेद अहमद खान, कृषि मंत्री मलय घटक, सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी सहित और कई मंत्री उपस्थित थे.
गौरतलब है कि सचिवालय का यह स्थानांतरण अस्थायी तौर पर किया गया है. 1706 में निर्मित ऐतिहासिक राइटर्स बिल्डिंग के नवीनीकरण के लिए ऐसा किया गया है. नये राज्य सचिवालय में 11 सरकारी विभागों का स्थानांतरण किया गया है. इसमें से अधिकतर विभाग मुख्यमंत्री के पास हैं. इसमें मुख्यमंत्री कार्यालय, पुलिस निदेशालय, गृह, सूचना एवं संस्कृति मामले, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार, अल्पसंख्यक मामले, भूमि और भूमि सुधार के अलावा वित्त, कृषि, आपदा प्रबंधन और लोक निर्माण विभाग भी हैं. इमारत की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा कोलकाता पुलिस के अधीन है, बाहरी सुरक्षा हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट कर रही है. लोकनिर्माण मंत्री सुदर्शन घोष दस्तिदार ने कहा है कि राइटर्स बिल्डिंग का नवीनीकरण कार्य मुख्यमंत्री के सीधे निगरानी में अंतरराष्ट्रीय मानक का होगा. राइटर्स के नवीनीकरण पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
नये सचिवालय के लिए 217 बसें
शनिवार को राज्य सचिवालय बीबीडी बाग स्थित राइटर्स बिल्डिंग से हावड़ा के मंदिरतला स्थित ‘नवान्न’ में स्थानांतरित हो गया. नये राज्य सचिवालय तक आने-जानेवालों के लिए परिवहन विभाग 217 नयी बसें चलाने जा रहा है, जिनकी मंजिल मंदिरतला स्थित यह नया सचिवालय होगी. सुबह व्यस्त समय में प्रत्येक तीन से पांच मिनट के अंदर एक बस मिल जायेगी. सोमवार से इन बसों का सफर शुरू होगा. सियालदह स्टेशन, सॉल्ट लेक, दमदम स्टेशन, बीबीडी बाग, डनलप एवं बारासात जैसे स्थानों से नवान्न के लिए नयी बसें चलेंगी. सुबह छह बजे से नये सचिवालय के लिए बसों का चलना शुरू हो जायेगा.