चंदननगर में इफ्तार पार्टी
हुगली. चंदननगर के कुठीरमाठ इलाके में रविवार को तृणमूल अल्पसंख्यक सेल की और से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस इफ्तार पार्टी में सीटीसी के चेयरमैन तपन दासगुप्ता, सांसद रत्ना दे नाग, चंदननगर के विधायक अशोक साव, चंदननगर के मेयर राम चक्र वर्ती, हुगली -चुचुड़ा के चेयरमैन गौरीकांत मुखर्जी, गुलाम कुद्दुस, मोहम्मद अनवर सहित […]
हुगली. चंदननगर के कुठीरमाठ इलाके में रविवार को तृणमूल अल्पसंख्यक सेल की और से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस इफ्तार पार्टी में सीटीसी के चेयरमैन तपन दासगुप्ता, सांसद रत्ना दे नाग, चंदननगर के विधायक अशोक साव, चंदननगर के मेयर राम चक्र वर्ती, हुगली -चुचुड़ा के चेयरमैन गौरीकांत मुखर्जी, गुलाम कुद्दुस, मोहम्मद अनवर सहित कई नेताओं ने भाग लिया. लगभग 2000 लोगों ने इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया.