गोलमोहर में जलसेवा प्रकल्प का उदघाटन(फो 5)
हावड़ा. उत्तर हावड़ा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की ओर से शीतल जल प्रकल्प का उदघाटन मंत्री अरूप राय ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बनेचंद मालू ने की. यह सेवा प्रकल्प राष्ट्र संत आचार्य तुलसी के शताब्दी वर्ष पर भावभीनी श्रद्धांजलि देने हेतु प्रस्तुत किया गया. इसके साथ ही स्थानीय महिला मंडल द्वारा डबसन रोड […]
हावड़ा. उत्तर हावड़ा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की ओर से शीतल जल प्रकल्प का उदघाटन मंत्री अरूप राय ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बनेचंद मालू ने की. यह सेवा प्रकल्प राष्ट्र संत आचार्य तुलसी के शताब्दी वर्ष पर भावभीनी श्रद्धांजलि देने हेतु प्रस्तुत किया गया. इसके साथ ही स्थानीय महिला मंडल द्वारा डबसन रोड मुख्य क्रॉसिंग पर कन्या सुरक्षा प्रकल्प स्तंभ की स्थापना की गयी. इस मौके पर निगम कमिश्नर निलांजन चटर्जी, एमआइसी गौतम चौधरी, वार्ड 14 की पार्षद लक्खी साहनी, पार्षद शैलेश राय, भाजयुमो नेता उमेश राय, अनिल पांडे सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे. मंत्री श्री राय ने हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. इस प्रकल्प को बनाने में अमरचंद दुग्गड़ ने आर्थिक सहायता प्रदान की. सभा के रजत जयंती वर्ष के संयोजक जतन लाल पारख का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में बुधमल लुनिया का विशेष योगदान रहा.