झगड़े के बीच पति की गयी जान
दक्षिण कोलकाता के बांसद्रोनी इलाके के नवपल्ली की घटना आये दिन पत्नी के साथ होता था पति का झगड़ा शनिवार को हुए झगड़े की बात सुन कर बीच बचाव के लिए आया था ससुर कोलकाता : शराब के नशे में पत्नी के साथ झगड़ा करने के दौरान अचानक फिसल कर गिरने से पत्नी व ससुर […]
दक्षिण कोलकाता के बांसद्रोनी इलाके के नवपल्ली की घटना
आये दिन पत्नी के साथ होता था पति का झगड़ा
शनिवार को हुए झगड़े की बात सुन कर बीच बचाव के लिए आया था ससुर
कोलकाता : शराब के नशे में पत्नी के साथ झगड़ा करने के दौरान अचानक फिसल कर गिरने से पत्नी व ससुर के सामने एक दामाद की मौत हो गयी. मृतक का नाम सत्यजीत जॉय (40) है. वह बांसद्रोनी इलाके के नूतन बाजार के निकट नूतन पल्ली में तीन मंजिली इमारत के ऊपरी फ्लैट में अपनी पत्नी के साथ रहता था.
उसके ससुराल वाले उसी इलाके के एक फ्लैट में रहते थे. सत्यजीत की पत्नी रीता जॉय ने घटना के बारे में प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका सत्यजीत के साथ 14 वर्ष पहले विवाह हुआ था. शादी के बाद उसका दो बच्च भी है.
तबीयत खराब होने के कारण गत पांच वर्ष से उसके पति बेरोजगार होने के कारण घर पर ही रहते थे. आये दिन शराब के नशे में सत्यजीत उससे झगड़ा करता था. शनिवार को भी उसने उससे झगड़ा किया था. इस झगड़े की खबर उसने अपने पिता धीरेन बारुई को दी थी. इसके बाद उसका पिता वहां पहुंचा था, उस समय सत्यजीत किचन में रखी धारदार बोटी लेकर उस पर हमला करने आ रहा था.
उसके पिता ने उसे रोका तभी अचानक दोबारा गुस्से में आकर वह उस पर हमला करने धारदार बोटी लेकर उसकी तरफ आ रहा था, इसी बीच पैर फिसल जाने के कारण वह गिर पड़ा और उसे गर्दन में काफी तेज चोट लगी.
गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाने पर वहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने सत्यजीत के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर पुलिस इस घटना के पीछे की हकीकत का पता लगा रही है.