ट्रेन में महिला से छिनताई
कोलकाता. सुबह डाउन हासनाबाद लोकल ट्रेन से सोमवार सुबह परिवार के साथ ईद का बाजार करने कोलकाता आ रही एक महिला यात्री से एक छिनताईबाज बैग छिन कर फरार हो गया. यह घटना सोमवार सुबह साढ़े सात बजे मालतीपुर स्टेशन के डाउन हसनाबाद लोकल ट्रेन में हुई. इस संबंध में नजमा सुलताना ने पुलिस के […]
कोलकाता. सुबह डाउन हासनाबाद लोकल ट्रेन से सोमवार सुबह परिवार के साथ ईद का बाजार करने कोलकाता आ रही एक महिला यात्री से एक छिनताईबाज बैग छिन कर फरार हो गया. यह घटना सोमवार सुबह साढ़े सात बजे मालतीपुर स्टेशन के डाउन हसनाबाद लोकल ट्रेन में हुई. इस संबंध में नजमा सुलताना ने पुलिस के पास शिकायत की कि वह चांपापुकुर से डाउन हसनाबाद लोकल ट्रेन के महिला के डिब्बे में चढ़ी थी. महिला कंपार्टमेंट में अत्याधिक भीड़ होने की वजह से गेट पर परिवार के साथ खड़ी थी. मालतीपुर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की चल रही थी, तभी एक छिनताईबाज उसके हाथ से बैग छीन कर भीड़ में निकल गया. बैग में नये कपड़े खरीदने के लिए 50 हजार रुपये, एक एटीमएम कार्ड तथा दो कीमती मोबाइल फोन थे. महिला ने घटना की शिकायत जीआरपी में दर्ज करायी है.