हावड़ा सिटी पुलिस की वेबसाइट हैक(फो 4)

– दो स्कूल छात्रों ने दी पुलिस को जानकारी – छात्रों की मदद से वेबसाइट हुई बंदहावड़ा. हावड़ा सिटी पुलिस की वेबसाइट हैक हो गयी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. पुलिस की नींद उस समय उड़ी, जब दो स्कूली छात्रों ने वेबसाइट हैक होने की जानकारी कमिश्नर डीपी सिंह को दी. वेबसाइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 8:06 PM

– दो स्कूल छात्रों ने दी पुलिस को जानकारी – छात्रों की मदद से वेबसाइट हुई बंदहावड़ा. हावड़ा सिटी पुलिस की वेबसाइट हैक हो गयी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. पुलिस की नींद उस समय उड़ी, जब दो स्कूली छात्रों ने वेबसाइट हैक होने की जानकारी कमिश्नर डीपी सिंह को दी. वेबसाइट हैक देख सिटी पुलिस के अधिकारी हतप्रभ रह गये. वेबसाइट पर लिखे कमेंट्स को देखने के बाद पुलिस की परेशानी और बढ़ गयी. साइट पर अंगरेजी में लिखा था लीव गवर्नमेंट ममता दीदी व हावड़ा सिटी पुलिस भ्रष्ट है. जिन छात्रों ने वेबसाइट हैक होने की सूचना दी, उनके नाम गोविंद सिंह व विकास पांडे हैं. गोविंद 11वीं व विकास 10वीं का छात्र है. दोनों छात्रों की कंप्यूटर की जानकारी देखते हुए पुलिसवाले भी हैरान हैं. गोविंद ने बताया कि शनिवार शाम उसने वेबसाइट पर आपत्तिजनक कमेंट्स देखे. इसकी जानकारी उसने साथी विकास को दी. दोनों ने तुरंत समझ लिया कि वेबसाइट हैक हुई है. बताया जा रहा है कि छात्रों ने रविवार को फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया. सोमवार को दोनों छात्र कमिश्नर डीपी सिंह के कार्यालय पहुंचे व पूरी घटना की जानकारी दी. सोमवार शाम छात्रों की मदद से ही वेबसाइट को बंद किया गया. दूसरी तरफ कुछ और जिलों की पुलिस की वेबसाइट हैक होने की खबर है.

Next Article

Exit mobile version