एंग्लो इंडिया जूट मिल खोलने की मांग को लेकर पथावरोध
कोलकाता. भाटपाड़ा की एंग्लो इंडिया जूट मिल खोलने की मांग को लेकर सोमवार सुबह श्रमिक यूनियन की ओर से घोषपाड़ा रोड पर अवरोध किया गया. इसमें सीटू और भारतीय मजदूर संघ की श्रमिक यूनियन के समर्थकों ने भाग लिया. उन्होंेने प्रबंधन से अविलंब मिल खोलने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन ने मनमानी […]
कोलकाता. भाटपाड़ा की एंग्लो इंडिया जूट मिल खोलने की मांग को लेकर सोमवार सुबह श्रमिक यूनियन की ओर से घोषपाड़ा रोड पर अवरोध किया गया. इसमें सीटू और भारतीय मजदूर संघ की श्रमिक यूनियन के समर्थकों ने भाग लिया. उन्होंेने प्रबंधन से अविलंब मिल खोलने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन ने मनमानी तरीके से मिल को बंद कर रखा है. घोषपाड़ा रोड पर यह अवरोध सुबह नौ से 11 बजे तक चला. अवरोध की वजह से घोषपाड़ा रोड पर वाहनों का यातायात प्रभावित हुआ. मिल में चार हजार से ज्यादा श्रमिक कार्यरत हैं.