पर्यटक के साथ मारपीट व छेड़खानी के मामले में चार गिरफ्तार

हल्दिया. मंदारमनी जाने के रास्ते में कांथी के छत्रधरा में एनआरएस अस्पताल के जूनियर डॉक्टर व नर्सों की गाड़ी को रोक कर हंगामा करने व रंगदारी वसूलने की कोशिश का आरोप स्थानीय कुछ युवकों पर लगा है. कांथी थाना की पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में चार युवकों को रविवार रात गिरफ्तार किया. सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:06 PM

हल्दिया. मंदारमनी जाने के रास्ते में कांथी के छत्रधरा में एनआरएस अस्पताल के जूनियर डॉक्टर व नर्सों की गाड़ी को रोक कर हंगामा करने व रंगदारी वसूलने की कोशिश का आरोप स्थानीय कुछ युवकों पर लगा है. कांथी थाना की पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में चार युवकों को रविवार रात गिरफ्तार किया. सोमवार को कांथी अदालत ने इन युवकों को जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात दो स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर एनआरएस अस्पताल के छह जूनियर डॉक्टर व छह नर्स मंदारमनी जा रहे थे. रास्ते में एक स्कॉर्पियो को छत्रधरा बस स्टैंड के पास एक बाइक ने धक्का मारा. धक्के में बाइक पर सवार दो युवक गिर गये. स्थानीय लोगों ने गिर गये युवकों को उठाया. स्थानीय कुछ युवकों ने पर्यटकों की गाड़ी रोक कर मुआवजे के तौर पर एक लाख रुपये की मांग की. दोनों पक्ष में इसे लेकर विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि पर्यटकों ने जब रंगदारी देने से इनकार कर दिया, तो स्थानीय युवकों ने उन्हें पीटा व महिला पर्यटकों के साथ छेड़खानी की. खबर पाकर रात लगभग 10.30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि पुलिस को देख कर स्थानीय युवक फरार हो गये थे. पर्यटकों ने कांथी थाने में लिखित शिकायत की. इसके बाद रात को अभियान चला कर चार युवकों को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version