लायंस क्लब ब्रेबर्न रोड का सेवा कार्य
फोटो पेज पांच पर सेव हैकोलकाता. लायंस क्लब कलकत्ता ब्रेबर्न रोड की ओर से एक सेवा दल ने बेहाला स्थित कलकत्ता ब्लाइंड स्कूल में भोजन सामग्री का वितरण किया. कलकत्ता ब्लाइंड स्कूल 1984 से दृष्टिहीन विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करता आ रहा है. लायंस क्लब ब्रेबर्न रोड की ओर से विद्यार्थियों के लिए कच्ची खाद्य […]
फोटो पेज पांच पर सेव हैकोलकाता. लायंस क्लब कलकत्ता ब्रेबर्न रोड की ओर से एक सेवा दल ने बेहाला स्थित कलकत्ता ब्लाइंड स्कूल में भोजन सामग्री का वितरण किया. कलकत्ता ब्लाइंड स्कूल 1984 से दृष्टिहीन विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करता आ रहा है. लायंस क्लब ब्रेबर्न रोड की ओर से विद्यार्थियों के लिए कच्ची खाद्य सामग्री आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, चीनी, बिस्कुट, संदेश और फल विद्यालय प्रशासन को सुपुर्द किये. इस कार्य में सीताराम सराफ का भी सहयोग मिला. इस मौके पर लायंस मेंबर्स ओम प्रकाश माधोगढि़या, राजेश दोषी, संजय राखेजा, आत्माराम सोनी, राजा राम अग्रवाल व रतन लाल अग्रवाल मौजूद थे.