बंधक मजदूरों को लाने के लिए पुलिस अधिकारी आंध्र प्रदेश रवाना
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के रायदिघी इलाके के आंध्र प्रदेश में अगवा कर बंधक बनाये आठ निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों को सकुशल लाने के लिए जिला पुलिस के अधिकारी रविवार को आंध्र प्रदेश रवाना हो गये है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उनके साथ इस मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार सिद्दिक मोल्ला नामक आरोपी […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के रायदिघी इलाके के आंध्र प्रदेश में अगवा कर बंधक बनाये आठ निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों को सकुशल लाने के लिए जिला पुलिस के अधिकारी रविवार को आंध्र प्रदेश रवाना हो गये है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उनके साथ इस मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार सिद्दिक मोल्ला नामक आरोपी को भी अधिकारी अपने साथ लेकर गये हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले मई महीने में कुलतली एवं रायदिघी से कुल 16 मजदूरों को आंध्र प्रदेश के गंुटूर जिले के बापाटला इलाके में ले जाकर बंधक बना कर काम कराने का मामला प्रकाश में आया था. इस संबंध में वहां अगवा मजदूरों में से एक के अभिभावक भूपाल हालदार ने रायदिघी थाने में 9 जुलाई को एक प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसके बाद रायदिघी थाने की पुलिस ने सक्रिय होकर बापाटाला थाने के अधिकारियों के साथ संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी.