फेसबुक ने बच्ची को पिता से मिलवाया
ट्रेन दुर्घटना में बच्ची की मां की हो गयी थी मौत थाना प्रभारी व पंचायत प्रधान कर रहे थे देखभालफेसबुक का सहारा लेकर पिता से मिलायाकोलकाता. एक ओर जहां फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया की वजह से अनेक तरह की आपराधिक घटनाएं घट रही हैं, वहीं दूसरी ओर इसका मानवीय पक्ष भी काफी सुखदायी है. […]
ट्रेन दुर्घटना में बच्ची की मां की हो गयी थी मौत थाना प्रभारी व पंचायत प्रधान कर रहे थे देखभालफेसबुक का सहारा लेकर पिता से मिलायाकोलकाता. एक ओर जहां फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया की वजह से अनेक तरह की आपराधिक घटनाएं घट रही हैं, वहीं दूसरी ओर इसका मानवीय पक्ष भी काफी सुखदायी है. इसी तरह का एक सुखदायी मामला दक्षिण 24 पगरना के कैंनिग इलाके में सामने आया है. 26 जून को एक महिला सुफिया मोल्ला की कैनिंग के संजय पल्ली के पास ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गयी थी. उस समय उसकी गोद में तीन वर्षीय बच्ची भी थी, जो संयोगवश मौत के मुंह में जाने से बच गयी. उस मासूम के लिए भगवान बन कर सामने आये कैनिंग के थाना प्रभारी सतीनाथ भटराज एवं सभापति परेश राम. उन दोनांे ने पहले उस बच्ची को कैंनिग जिला अस्पताल में भरती करवाया. वहां बच्ची की गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने उसे कोलकाता के एमआर बांगुर अस्पताल भेज दिया. श्री भटराज एवं श्री राम ने बच्ची की जिम्मेदारी लेते हुए बांंगुर अस्पताल में एक सिविक पुलिस को देखभाल का दायित्व सौंप कर फेसबुक के माध्यम से बच्ची की तसवीर लोगों पहुंचायी. इसके बाद उस बच्ची के पिता मिजानुर मोल्ला को इसकी जानकारी मिली और वह पुलिस के पास पहुंचे. अस्पताल में जहां बच्ची अपने पिता को देख फुली नहीं समा रही थी, वहीं इस बच्ची की देखभाल में लगी नर्स और अन्य लोगों की आंखें नम हो गयी थीं.