क्वाड्रिसाइकिल की मानदंडों के जांच का निर्देश
कोलकाता. क्वाड्रिसाइकिल की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाते हुए गुवाहाटी हाइकोर्ट मुख्य न्यायाधीश (कार्यकारी) के श्रीधर राव व न्यायाधीश पीके सैकिया ने इसे परमिट देने पर रोक लगा दी है. इस संबंध में दायर याचिका सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि 1500 किलो वाले क्वाड्रिसाइकिल सुरक्षित है या नहीं, अभी तक यह तय नहीं […]
कोलकाता. क्वाड्रिसाइकिल की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाते हुए गुवाहाटी हाइकोर्ट मुख्य न्यायाधीश (कार्यकारी) के श्रीधर राव व न्यायाधीश पीके सैकिया ने इसे परमिट देने पर रोक लगा दी है. इस संबंध में दायर याचिका सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि 1500 किलो वाले क्वाड्रिसाइकिल सुरक्षित है या नहीं, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है. इसलिए मामले की सुनवाई पूरी होने तक इसके उत्पादन पर रोक लगा दी गयी है. न्यायाधीश ने केंद्र सरकार को इसके धुंआ जांच के साथ-साथ अन्य सुरक्षा मानदंडों को जांच करने का निर्देश दिया.