बाइपास के कई बार में नहीं होगा कोई संगीत, पुलिस के निर्देश पर बार बंद
कोलकाता. महानगर के विभिन्न इलाकों में अवैध तरीके से चलाये जा रहे बार व इसकी आड़ में चल रहे अवैध धंधे को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से इएमबाइपास के अंतर्गत चलने वाले कई बार को बंद करने का निर्देश दे दिया. इस निर्देश के बाद से आठ से ज्यादा बास बंद भी […]
कोलकाता. महानगर के विभिन्न इलाकों में अवैध तरीके से चलाये जा रहे बार व इसकी आड़ में चल रहे अवैध धंधे को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से इएमबाइपास के अंतर्गत चलने वाले कई बार को बंद करने का निर्देश दे दिया. इस निर्देश के बाद से आठ से ज्यादा बास बंद भी कर दिये गये. इन बारों में किसी भी बार सिंगर द्वारा नृत्य संगीत पेश किये जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. इस निर्देश को लेकर पुलिस की तरफ से बताया जा रहा है कि कई बार बिना पुलिस लाइसेंस के चल रहे थे. उनमें से कुछ बार में संगीत पेश करने वाली बार सिंगर के पास क्रुनिंग लाइसेंस भी नहीं था. जांच में मिलने वाली विभिन्न जानकारी के कारण इन बार को बंद करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस के सभी नियम व शर्तें मानने के बाद अगली जांच होने तक इन बार को बंद रखने का फैसला किया गया है. महानगर के विभिन्न बार के खिलाफ आगे भी इसी तरह से पुलिस का अभियान जारी रहेगा.