बड़तल्ला : लाखो रुपये धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार
कोलकाता. लाखों रुपये के धोखाधड़ी के आरोप में बड़तल्ला थाने की पुलिस ने एक मशाला बनाने वाली कंपनी के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गौतम सरकार है. उसके खिलाफ कारखाने के मालिक सुरोजीत दत्ता ने शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उसने बताया था कि काम करने के दौरान गौतम […]
कोलकाता. लाखों रुपये के धोखाधड़ी के आरोप में बड़तल्ला थाने की पुलिस ने एक मशाला बनाने वाली कंपनी के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गौतम सरकार है. उसके खिलाफ कारखाने के मालिक सुरोजीत दत्ता ने शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उसने बताया था कि काम करने के दौरान गौतम ने उसके कारखाने में अकाउंट में काफी हेराफेरी की थी. काम छोड़ने के बाद उसने कारखाने के कर्मचारियों को अपने साथ मिला कर वहां का माल खरीदने के बाद अपने राजा कटरा के एक दुकान के जरिये उन माल को दूसरे को बेचता था. इस शिकायत की जांच करते हुए पुलिस ने गौतम को राजा कटरा इलाके में उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया. उसकी दुकान से 68 लाख रुपये का मशाला जब्त किया गया है.