अपराधी हैं इदरीस अली: रूपा गांगुली

कोलकाता. भाजपा नेता रूपा गांगुली ने तृणमूल सांसद इदरीस अली को अपराधी करार दिया है. सोमवार को इदरीस अली द्वारा रूपा गांगुली को आड़े हाथों लिये जाने के बाद भाजपा नेता ने यह पलटवार किया है. मंगलवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में एक मामले के सिलसिले में पहुंचीं रूपा गांगुली ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 7:08 PM

कोलकाता. भाजपा नेता रूपा गांगुली ने तृणमूल सांसद इदरीस अली को अपराधी करार दिया है. सोमवार को इदरीस अली द्वारा रूपा गांगुली को आड़े हाथों लिये जाने के बाद भाजपा नेता ने यह पलटवार किया है. मंगलवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में एक मामले के सिलसिले में पहुंचीं रूपा गांगुली ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इदरीस अली के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. इनमें दंगा भड़काना, बस में तोड़फोड़ आदि शामिल हैं. इदरीस खुद अपराधी हैं, ऐसे में वह उनपर हमला कैसे कर सकते हैं. रूपा गांगुली ने कहा कि इदरीस अपराधी हैं या वकील, वह इसे लेकर भ्रमित हैं. बालुरघाट अस्पताल में नर्स द्वारा नवजात की उंगली काट लिये जाने के संबंध में रूपा का कहना था कि यदि मामले को दबाने की बजाय अस्पताल प्रबंधन तुरंत कदम उठाता, तो बच्चे की हालत अभी और बेहतर होती.

Next Article

Exit mobile version