एयरटेल का नया स्टोर खुला
कोलकाता. भारती एयरटेल लिमिटेड ने कोलकाता के गरियाहाट में नया रिटेल स्टोर खोला. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में कुल 12 सीओसीओ ( कंपनी आंड कंपनी ऑपरेटिव) हो गया है. भारती एयरटेल लिमिटेड लिमिटेड के पश्चिम बंगाल व ओडि़शा के सीइओ रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि पूरे भारत में एयरटेल के 240 मिलियन ग्राहक […]
कोलकाता. भारती एयरटेल लिमिटेड ने कोलकाता के गरियाहाट में नया रिटेल स्टोर खोला. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में कुल 12 सीओसीओ ( कंपनी आंड कंपनी ऑपरेटिव) हो गया है. भारती एयरटेल लिमिटेड लिमिटेड के पश्चिम बंगाल व ओडि़शा के सीइओ रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि पूरे भारत में एयरटेल के 240 मिलियन ग्राहक हैं. वे लोग ग्राहकों को सर्वोत्तम सुविधा देना चाहते हैं. इसके लिए अच्छी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.