शरत बोस रोड में प्याऊ का उदघाटन

कोलकाता. अर्हम सेवा ग्रुप की ओर से एवं अपने माता-पिता की स्मृति में मदनलाल अग्रवाल के सहयोग से शरत बोस रोड में निर्मित प्याऊ का उदघाटन स्थानीय पार्षद सुब्रत घोष ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग लेक इलाके में प्रात: भ्रमण करने आते है. विशेष कर गरमी के समय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:10 PM

कोलकाता. अर्हम सेवा ग्रुप की ओर से एवं अपने माता-पिता की स्मृति में मदनलाल अग्रवाल के सहयोग से शरत बोस रोड में निर्मित प्याऊ का उदघाटन स्थानीय पार्षद सुब्रत घोष ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग लेक इलाके में प्रात: भ्रमण करने आते है. विशेष कर गरमी के समय में अब उन्हें ठंडा जल के लिए अधिक तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी. पार्षद ने कहा कि वार्ड नंबर 87 की गली-गली में दानदाताओं के सहयोग से प्याऊ लगाने की योजना बनायी गयी है. कुछ महीने में इस काम को पूरा कर लिया जायेगा. बाल व्यास श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि अपने पूवर्जों की याद में प्याऊ बनाना पं्रशसनीय काम है. ठंडा पानी पीकर जो लोग उपकृत होंगे, वे प्याऊ बनानेवालों को धन्यवाद देंगे. इस मौके पर रमेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मोहनलाल पारीक, कृति भाई मेहरा, जसवीर सेठ, हर्षद अजमेरा, अजीत पवानी, हरिकिशन निगानिया सहित सैकड़ों प्रात: भ्रमण करनेवाले इस मौके पर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version