हटाये गये श्रमिकों की हुई बहाली
– श्रम मंत्री के हस्तक्षेप से मामला सुलझा – 128 श्रमिकों की हुई थी छंटनी हावड़ा. बेलूड़ स्थित भारत ब्लेड कारखाना से छंटनी किये गये 128 श्रमिकों को फिर से काम पर लेने का फैसला लिया गया है. श्रम मंत्री व सभी यूनियनों के हस्तक्षेप के बाद इन श्रमिकों को वापस रखने पर सहमति बनी […]
– श्रम मंत्री के हस्तक्षेप से मामला सुलझा – 128 श्रमिकों की हुई थी छंटनी हावड़ा. बेलूड़ स्थित भारत ब्लेड कारखाना से छंटनी किये गये 128 श्रमिकों को फिर से काम पर लेने का फैसला लिया गया है. श्रम मंत्री व सभी यूनियनों के हस्तक्षेप के बाद इन श्रमिकों को वापस रखने पर सहमति बनी है. पिछले 30 अक्तूबर को आर्थिक नुकसान का हवाला देकर प्रबंधन ने इन श्रमिकों की छंटनी कर दी थी. जानकारी के अनुसार, छंटनी करने के बाद आइएनटीटीयूसी, आइएनटीयूसी व सीटू संगठनों की ओर से प्रबंधन के इस फैसले का विरोध किया गया. सीटू की ओर से श्रमिकों को वापस लेने की मांग को लेकर हाइ कोर्ट में मामला भी किया गया. पिछले जून महीने में घटना की जानकारी श्रम विभाग को मिली. इसके बाद श्रम मंत्री मलय घटक की उपस्थिति में श्रमिक संगठन व प्रबंधन के बीच एक बैठक हुई. बैठक में शर्त के आधार पर श्रमिकों को वापस रखने पर सहमति बनी. प्रबंधन की ओर से शर्त रखी गयी कि अगले दो वर्षों तक श्रमिक कोई मांग नहीं रखेंगे.