रणक्षेत्र बना संकराइल का मोल्ला पाड़ा(फो 4)

बमबाजी से थर्राया पूरा इलाका रैफ व कॉम्बैट फोर्स ने संभाला मोरचा हावड़ा. डोमजूर के न्यू कोरोला स्थित एक मदरसा स्कूल में सोमवार को 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के बीच साइकिल रखने को लेकर हुए विवाद ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया. दोनों गुटों के बीच जमकर बमबाजी हुई. हालात इस कदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:10 PM

बमबाजी से थर्राया पूरा इलाका रैफ व कॉम्बैट फोर्स ने संभाला मोरचा हावड़ा. डोमजूर के न्यू कोरोला स्थित एक मदरसा स्कूल में सोमवार को 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के बीच साइकिल रखने को लेकर हुए विवाद ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया. दोनों गुटों के बीच जमकर बमबाजी हुई. हालात इस कदर बिगड़े कि पुलिस को रैफ व कॉम्बैट फोर्स उतारना पड़ा. इस इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक जख्मी है. पुलिस अधीक्षक सुकैश जैन ने बताया कि साइकिल रखने को लेकर कहासुनी हुई थी. मंगलवार को संकराइल के मोल्ला पाड़ा में इसी बात को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गये. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने बमबाजी की घटना से इनकार किया है, लेकिन खबर है कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जम कर बम फेंके हैं. इलाके में तनाव है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version