चाकदह प्रेस क्लब के 10 साल पूरे
कल्याणी. चाकदह प्रेस क्लब ने अपनी गौरवमय यात्रा के 10 वर्ष पूरे कर लिये हैं. इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उदघाटन रवींद्र सभा मंच पर रानाघाट के सांसद तापस मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि विधायक रत्ना घोष व विशिष्ट अतिथि चाकदह नगरपालिका के अध्यक्ष दीपक […]
कल्याणी. चाकदह प्रेस क्लब ने अपनी गौरवमय यात्रा के 10 वर्ष पूरे कर लिये हैं. इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उदघाटन रवींद्र सभा मंच पर रानाघाट के सांसद तापस मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि विधायक रत्ना घोष व विशिष्ट अतिथि चाकदह नगरपालिका के अध्यक्ष दीपक चक्रवर्ती एवं थाना प्रभारी पिंटू साहा थे. इस दौरान घटना प्रवाहेर प्रेक्षिते संवाद माध्यमेर भूमिका नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया. वक्ताओं में तुषार भट्टाचार्य, सुकुमार मित्र आदि शामिल थे. कार्यक्रम का दूसरा भाग पूर्वांचल व्यावसायिक भवन में भी हुआ. रवींद्र सभा मंच के कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र जीत प्रमाणिक एवं व्यावसायिक भवन के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रफुल्ल वाला एवं प्रशांत पाल ने की. 70 कवियों ने कवि सम्मेलन में भाग लिया. संचालन प्राण बल्लभ राय ने किया. यह कार्यक्रम दो दिवसीय था.